लोगों ने छोड़ दी थी आस… दौसा पुलिस ने सैकड़ों लोगों को दी यह ‘सौगात’, कीमत 75 लाख से ज्यादा

आशीष शर्मा/दौसा. जिला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइलों पर कार्रवाई करते हुए गुम हुए 489 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने ये मोबाइल राजस्थान के कई जिलों सहित अन्य राज्यों से बराम किए गए थे. बरामद किए गए इन मोबाइलों की कीमत 75 लाख से ऊपर की है. साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से पुलिस ने इन मोबाइलों को बरामद किया और इसके बाद शनिवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक वनिता राणा ने मोबाइल मालिकों को अपने हाथ से उनके मोबाइल सौंपें. एसपी राणा ने बताया कि पिछले एक साल से गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस कराने के लिए अभियान चलाया गया था और इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. टीम ने काफी प्रयासों के बाद ये मोबाइल बरामद किए.
बड़ी संख्या में मोबाइल धारा दौसा के एसपी कार्यालय पहुंचे इस दौरान दौसा की एसपी वनिता राणा ने पहले प्रेस कांफ्रेंस करके मेरी पुलिस मेरा अभिमान कार्यक्रम की जानकारी दी और बरामद किए गए 489 मोबाइल की डिटेल मीडिया के साथ साझा की. इसके बाद एसपी ऑफिस में पहुंचे मोबाइल धारकों को बुलाया गया और एक-एक करके उनके हाथों में मोबाइल दिए गए.
इस अवसर पर दौसा एसपी वंदिता राणा ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई में वैसे तो जिले के सभी थाना अधिकारियों एवं उनकी टीम का सहयोग रहा है. लेकिन, विशेष तौर पर दौसा के साइबर सेल की टीम की भूमिका रही है. इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल अजय सिंह परेवा की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है. एसपी वंदिता ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी के मामले अधिक आ रहे हैं. वहां मोबाइल चोरी व अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए जाएंगें.
.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 13:38 IST