Devara: जब अंधेरे में शूट हुए एक्शन सीन, 2 सप्ताह Jr NTR ने खूब बहाया पसीना, 300 करोड़ी फिल्म इस दिन होगी रिलीज
मुंबई. ‘पुष्पा 2’, ‘लियो’, ‘प्रोजेक्ट के’, ‘कंगुवा’ साउथ की कुछ बिग बजट मूवीज हैं, जो साल 2024 में रिलीज होंगी. इन फिल्मों के साथ ही साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) भी रिलीज होगी. बड़े बजट में बन रही फिल्म खास है क्योंकि यह एनटीआर की 30वीं फिल्म है. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन और श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर साउथ सिनेमा में कदम रख रही हैं. फिल्म पर जोर शोर से काम चल रहा है और हाल ही फिल्म के एक्शन सीन शूट किए गए.
जूनियर एनटीआर की यह फिल्म हाई पैक्ड एक्शन ड्रामा होगी और इममें कई खास एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. ऐसे में फिल्म के हर सीन को लेकर काफी डिटेल में काम हो रहा है. इसी कड़ी में हाल ही फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई. ये एक्शन सीन काफी मुश्किल रहे क्योंकि इन्हें कम रोशनी में शूट किया जाना था.
(twitter@RathnaveluDop)
300 करोड़ है फिल्म का बजट
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को शिवा कोरतला निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है और सबसे फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीन को फिल्माया गया है. दरअसल, ‘देवरा’ के एक्शन सीन वीएफएक्स परफेक्ट हो इसलिए जूनियर एनटीआर और शिवा ने सबसे पहले एक्शन सीन फिल्माए हैं. ताकि वीएफएक्स टीम को एडिटिंग का टाइम मिल जाए. कहानी की डिमांड के मुताबिक सीन अंधेरे में शूट होने थे. ऐसे में हैदराबाद स्टूडियो में बड़ा सेट तैयार किया गया था. कम रोशनी में 2 सप्ताह तक एनटीआर ने फिल्म के लिए एक्शन सीन शूट किए हैं.
‘पुष्पा’ का स्वैग! स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने पहने खास फुटवियर, कीमत में हो जाएगा 1 छोटा ट्रिप प्लान
बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि उनका किरदार ग्रे शेड लिए होगा. वहीं, जल्द ही जाह्नवी कपूर भी फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी.
.
Tags: Entertainment Special, Janhvi Kapoor, Jr NTR, Saif ali khan, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 09:56 IST