हर बार फिल्म में करना पड़ता था गंदा काम, जब रणजीत बेदी का भन्ना गया माथा, बोले-मुझे साड़ियां खींचने के लिए ही करते थे कास्ट!

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में विलेन्स का एक अलग ही रुतबा रहा है. अमरीश पुरी से लेकर गुल्शन ग्रोवर और शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स ने बेहतरीन बैडमैन किरदार निभाकर खूब नाम कमाया. 70 और 80 के दशक के सबसे पॉपुलर विलेन्स की बात करेंगे तो रणजीत बेदी का नाम सबसे पहले आएगा. रणजीत बेदी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार किया है.
रेशमा और शेरा, अमर अकबर एंथोनी, नागिन, सुहाग, रॉकी और सरफरोश जैसी फिल्मों में रणजीत ने औरतों की खूब इज्जत उतारी. रणजीत को फिल्मों में खूब टाइप कास्ट किया जाने लगा था. फिल्म में औरत की इज्जत लूटनी हो या फिर अत्याचार करना हो, रणजीत को ही इस रोल के लिए कास्ट किया जाता था. एक दौर ऐसा भी था जब रणजीत इन बुरे किरदारों से ऊब गए थे. रणजीत ने खुद अपने इंटरव्यू में इसका जिक्र किया है.
बीते दिनों लहरों रेट्रो को दिए इंटरव्यू में रणजीत बताते हैं, ‘मैं अपने दौर में खूब बुरे लोगों के किरदार पर्दे पर उकेरता रहा. मेरे एक के बाद एक किरदार खूब हिट रहे. फिल्म मेकर्स ने मुझे टाइप कास्ट करना शुरू कर दिया. एक ऐसा भी दौर आया जब मेरी 80 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में चल रही थीं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों में मैंने बुरे व्यक्ति का किरदार निभाया था. फिल्मों में या तो मैं किसी औरत की इज्जत लूट रहा होता था या फिर उस पर अत्याचार करता था. इस तरह के किरदारों से मुझे निजी जिंदगी में भी खामियाजा भुगतना पड़ा. एक समय पर मैं इन किरदारों से ऊब गया था.’
पड़ोसी ने पत्नी को दे डाली जहर खिलाने सलाह
रणजीत ने अपने इंटरव्यू में एक और मजेदार खुलासा किया था. जिसमें रणजीत बताते हैं कि उनकी फिल्मों की इमेज उन्हें असल जिंदगी में भी काफी नुकसान पहुंचाती थी. फिल्मों में जब उन्हें लोग देखते थे तो वे असल जिंदगी में भी मुझे पसंद नहीं करते थे.
रणजीत ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि मेरी पत्नी की मां को उनकी पड़ोसी ने कहा था कि कैसे व्यक्ति से आपने अपनी बेटी की शादी कराई है. रणजीत बताते हैं, ‘मेरी असल जिंदगी में भी लोग मुझे पसंद नहीं करते थे. कई लोग इन किरदारों को असल भी मान लेते थे. मुझे याद है कि मेरी पत्नी की मां को उनकी पड़ोसी ने कहा था कि आपने किस खराब व्यक्ति से अपनी बेटी की शादी करा दी है. इससे अच्छा उसे खाने में जहर दे दो.’ हालांकि लोगों को मेरे किरदार असली लगते थे. लेकिन फिर भी ये निजी जिंदगी में रणजीत बेदी की छवि बिगाड़ते थे.
.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 21:16 IST