Entertainment
स्टार्स की स्टार्डम और डायरेक्टर से भी बड़े हैं ये 5 स्क्रीन राइटर्स, नाम से ही बिक जाती है फिल्म, लगान से लेकर अंधाधुंध जैसी फिल्मों में किया करिश्मा
01
वासु चटर्जी: साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रजनीगंधा बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. वासु चटर्जी एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर के साथ एक शानदार डायरेक्टर भी थे. वासु चटर्जी ने अपने 30 साल के करियर में 49 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट किया है. कमला की मौत (1989), स्वामी (1977), सारा आकाश (1969) और रजनीगंधा जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले खुद वासु चटर्जी ने लिखा है. वासु चटर्जी के नाम से ही फिल्में बिक जाया करती हैं. (फोटो साभार-Instagram)