अंजू ने पाकिस्तान से पति अरविंद को किया फोन, खूब सुनाई खरी-खोटी, कहा- तू सोच भी नहीं सकता कि मैं…

अलवर. अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू लगाातर सुर्खियों में है. इधर राजस्थान के अलवर स्थित भिवाड़ी में रहने वाले अंजू के पति अरविंद से उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर है कि अंजू ने पाकिस्तान से फोन करके अपने पति अरविंद को धमकी दी है. दोनों के बीच बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच मीडिया में बयानबाजी को लेकर भी खूब बहस हुई.
अंजू ने अरविंद को फोन पर ही खूब खरी खोटी सुनाई. इस दौरान दोनों के बीच अपशब्दों की जमकर बौछार हुई. इस दौरान अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए कहा, ‘मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता.’ फोन पर अंजू कहती है कि, ‘तुम क्या बता रहे हो मेरे बारे में, कुछ अपने बारे में भी बता दो कि कैसे इंसान हो. जैसे मीडिया नचा रही है वैसे नाचे जा रहे हो, तुम क्यों नहीं सच बोल रहे हो…?
इस पर अरविंद अंजू से कहता है, ‘तू पाकिस्तान में नाच रही है, तूने वहां सगाई कर ली है. तू झूठ पर झूठ बोल रही है. , अब क्यों फोन कर रही हो? अब फोन मत करना, सारी छानबीन होगी.’
फिर अंजू कहती है, ‘मेरी मर्जी… तू होता कौन है मुझे रोकने वाला… तेरे पास कुछ नहीं है. मैं थूकती हूं तेरे ऊपर, मैं ऐसे घटिया इंसान और फैमिली के साथ रही हूं… यह मेरी बदकिस्मती. मैं भारत आऊंगी और बच्चों को ले जाऊंगी.’
अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से किया निकाह
बता दें कि दो बच्चों की मां अंजू के बारे में खबर है कि उसने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है.
34 वर्षीय अंजू की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में रहने वाले 29 साल के नसरुल्ला से 2019 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इस बीच अंजू उससे मिलने पाकिस्तान पहुंच गई और फिर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचा ली. खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.
.
Tags: Alwar News, Facebook, Pakistan news, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 05:03 IST