2588 villages of 15 districts of the state have been declare deficient | राज्य के 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

जयपुरPublished: Jul 31, 2023 06:57:55 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। इसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। गिरदावरी के बाद रिपोर्ट आएगी और उसके बाद किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और किसान इसके मुआवजे की मांग कर रहे थे।