Entertainment
आमिर खान का अनोखा एक्सपेरिमेंट, सेट पर हमेशा मौजूद होता था 1 पानवाला, फिल्म ने कायम किया था खास रिकॉर्ड

05

दरअसल, आमिर खान का मानना था वह जब भी स्क्रीन पर ‘पीके’ के रोल में दिखे तो लोगों को पान खाया हुआ ही ‘पीके’ ही जनर आए. बताते हैं कि आमिर खान के पान प्रेम को देखते हुए सेट पर एक हमेशा एक पानवाला मौजूद रहता करता था. फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने कितने पान खाए इसका कोई हिसाब नहीं है. इसमें कोई शक नहीं है कि आमिर की इन्हीं आदतों की वजह से उनकी फिल्में लीक से हटकर होती हैं और फैंस के दिलों में घर कर जाती हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्में रिकॉर्ड कायम करती हैं.