गैंगस्टर सचिन बिश्नोई का बड़ा खुलासा, सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर

नई दिल्ली. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस बीच, सचिन बिश्नोई का कबूलनामा न्यूज़18 के हाथ लगा है, जिसमें उसने खुलासा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं.
सचिन बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ मे बताया कि गोल्डी अनमोल और खुद लॉरेंस सलमान खान को हर हाल में मारने का प्लान अभी भी बना रहे हैं क्योंकि उनके बनाए पहले के तीन प्लान फेल हो चुके हैं. उसने ये भी बताया कि बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर भी है लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड पर खुलासा करते हुए सचिन बिश्नोई ने कहा कि उसे मारने की प्लानिंग दुबई में भी रची गई थी. स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने सिलसिलेवार तरीके से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड और विदेश यात्राओं से लॉरेंस गैंग कैसे ऑपरेट कर रहा है… इसके बारे में बताया है. उसने यह भी बताया कि वह कैसे फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले साल अप्रैल के महीने में दुबई भाग गया था.
बिश्नोई ने कहा कि दुबई में रहते हुए उसने दर्जनों बार गोल्डी बराड़ से बात की और लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में फोन पर बात की थी. उसने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे कहा कि में तिहाड जेल में हूं और फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं… इसलिए गोल्डी अनमोल और तुम मिलकर मुसेवाला हत्याकांड को अंजाम दो.’
फिर सचिन ने कहा, ‘दुबई में मेरी मुलाकात गैंगस्टर विक्रम बराड़ से हुई. विक्रम एक किराए के फ्लैट में गैंग के 4-5 सदस्यों और अत्याधुनिक हथियारों के साथ रहता था जहा मैंने भी करीब डेढ़ महीना गुजारा. इस दौरान हवाला से विक्रम बराड़ पैसे का इंतजाम करता था, जिससे हम खाने-पीने और अपने ऑपरेशन का काम देखते थे.’
उसने आगे कहा, ‘मूसेवाला हत्याकांड के बाद एजेंसियों अलर्ट थी, तो मुझे गोल्डी का फोन आया कि तेरा पासपोर्ट ब्लैक लिस्ट हो गया है. तुझे हम जल्द सेफ हाउस देंगे, तू अजरबैजान निकल जा. फिर मूसेवाला हत्याकांड के दो-तीन दिन बाद में अजरबैजान पहुंच गया, जहां मैंने वहां की राजधानी बाकु में 1500 बाकु रेंट पर एक किराए का फ्लैट लिया.’
सचिन बिश्नोई ने कहा, ‘और करीब दो महीने वहां से मैं बमबीहा गैंग के गैंगस्टर बिक्की मिददुखेड़ा के हत्यारे कौशल चौधरी को पुलिस कस्टडी में मरवाने का प्लान बना रहा था, तभी एक रोज पार्क में टहलते वक्त मुझे अजरबैजान पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद से मैं डिटेशन सेंटर में बन्द था. मैंने अपना एक वकील किया था, जिससे केवल लैंडलाइन पर बात कर पाता था.’
उसने आगे बताया, ‘मुसेवाल हत्याकांड की प्लानिंग में गोल्डी ने मुझे गाड़िया अरेंज करने का काम सौंपा था, तो मैंने ब्लोरो कार अरेंज कर दी थी. मेरी गोल्डी अनमोल से लगातार बात हो रही थी. दोनों इस वक्त अमेरिका में है. दुबई में बिक्रम बराड़ के घर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी मेरी मुलाकात हुई, जो फिलहाल साउथ अफ्रीका के किसी शहर में छुपा हुआ है.’
.
Tags: Delhi police, Lawrence Bishnoi, Salman khan, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:20 IST