Rajasthan
Former minister Rajendra Gudha made pages of red diary public | राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने किए सार्वजनिक, कहा- मुझे जेल में डालना चाहती है गहलोत सरकार

जयपुरPublished: Aug 02, 2023 12:45:50 pm
मैं 15 साल से इनके साथ हूं, 6 बार इनके कहने से राज्यसभा में वोट किया है। दो बार राष्ट्रपति को वोट किया है। संकट में इनकी सरकार बचाई है।
जयपुर। भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को चर्चित लाल डायरी के 3 पेज सार्वजनिक किए। गुढा ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है वोटों को खरीदा गया है जिसका जिक्र लाल डायरी के इन पेजों में है।