Rajasthan
Barmer News: सरहदी बाड़मेर के इस किसान ने रेत के धोरों में उगा दिए तरबूज, देखें Video

- August 02, 2023, 19:55 IST
- News18 Rajasthan
Barmer News: कहते है कि इरादे नेक व हौसले बुलन्द हो तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है. यह कर दिखाया है सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव तारातरा के किसान विक्रम सिंह ने. विक्रम सिंह ने रेत के दरिया में पहली बार आलू उगाकर नई इबारत लिखी थी. इसके बाद जौ और अब तरबूज की खेती जैसे नवाचार किए है.