Pakistan Train Accident: 8 bogies of Hazara Express derailed, 15 killed, 50 injured | पाकिस्तान ट्रेन हादसा : कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 22 की मौत, 100 घायल

नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 05:04:47 pm
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां हजारा एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई। करीब 100 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा: हजारा एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरी, 15 की मौत
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस के हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 थी। लेकिन सामने आई जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मरने वालों के साथ-साथ घायलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पहले 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली थी। लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार घायलों की संंख्या बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है। इधर हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों का अंदेशा है अभी मृतकों की संख्या और बढ़ेगी। फिलहाल हादसे वाले स्थान पर रेलवे के वरीय अधिकारी के साथ-साथ पुलिस और मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है।