Entertainment
Saumya Tandon about School life in Ujjain | ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन की स्कूल जाते वक्त मनचले ने भर दी थी मांग, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस
मुंबईPublished: Aug 09, 2023 06:41:28 pm
Bhabhiji ghar par hai fame Saumya Tandon: टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में निभाए अनीता भाभी के रोल ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन को घर-घर में मशहूर कर दिया है।
सौम्या टंडन एक्ट्रेस के साथ-साथ शो होस्ट भी रही हैं।
Bhabhiji ghar par hai fame Saumya Tandon: एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने बताया है कि उनको अपने स्कूल के दिनों में कई बार अलग-अलग तरह से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपनी स्कूलिंग के दौरान तो एक लड़के उनकी मांग में जबरन सिंदूर तक भर दिया था। हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उज्जैन में उनके साथ कई ऐसे खराब वाकये हुए, जो उनको बहुत परेशान करते थे।