Entertainment
Akshay Kumar OMG 2 hindu parishad protest against film | OMG 2 के विरोध में सड़क पर उतरा राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत, अक्षय कुमार को पीटने वाले को 10 लाख देने का ऐलान

आगराPublished: Aug 10, 2023 08:47:17 pm
Akshay Kumar’s OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म के बायकॉट का ऐलान करते हुए आगरा में प्रदर्शन हुआ है।
हिन्दूवादी संगठन ने फिल्म को धर्म विरोधी कहा है।
Akshay Kumar’s OMG 2: 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘OMG 2’ के विरोध में यूपी के आगरा में प्रदर्शन हुआ है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत नाम के संगठन ने गुरुवार को ‘OMG 2’ के बायकॉट का ऐलान किया। साथ ही फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार को जूतों की माला पहनाने और थप्पड़ मारने पर 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।