Arif mohammad khan said PM Modi counted social reformers of Muslims | PM मोदी मुसलमानों के समाज सुधारक! केरल के गवर्नर ने क्यों कही ये बात?

PM Modi counted social reformers of Muslims: आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से फायदा हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा उन बच्चों का हुआ है जिनका टूटे हुए परिवारों की वजह से भविष्य खराब हो जाता था।
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। महाराष्ट्र के ठाणे में UCC पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विषय में मुस्लिम समाज में नरेंद्र मोदी का नाम उसी आदर और सम्मान से लिया जाएगा जैसे हमारे देश में कई दूसरी कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए दूसरे समाज सुधारकों का लिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा कि UCC आने से मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा।
‘मुस्लिम समाज में मोदी का नाम आदर से लिया जाएगा’- केरल गवर्नर
ठाणे में समान नागरिक संहिता को लेकर सभा को केरल के राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे रत्ती भर भी शक नहीं है कि जैसे कई कुप्रथाओं को हटाने वाले लोगों का नाम सम्मान से लिया जाता है, मुस्लिम समाज में भी नरेंद्र मोदी का नाम उसी आदर और सम्मान के साथ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘केरल जैसी जालिम सामाजिक व्यवस्था देश मे कहीं नहीं थी। स्वामी विवेकानंद ने तब कहा था कि ये पागलखाना है। 40 प्रतिशत महिलाओं को पूरे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी, लेकिन आज केरल आइए तो सबसे ज़्यादा शिक्षा वहीं है। बहुत कुछ बदल गया है।’
UCC से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिलेगा
समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि UCC का उद्देश्य समान न्याय उपलब्ध कराना है। क्या किसी को ये अच्छा लगता है कि जब कोई महिला अदालत में गई तो उससे पहले पूछा जाता है कि कहीं तुम मुसलमान तो नहीं हो। अगर मुस्लिम हो तो शिया हो या सुन्नी हो, या कुछ और। अंग्रेज अदालत को असिस्ट करने के लिए पंडित और मौलवी देते थे, आज तो वे भी नहीं हैं। अभी सारी जिम्मेदारी एक यंग मजिस्ट्रेट पर होती है कि वह पता करें कि कौन-सा धर्म है और उसी हिसाब से तय करें कि क्या होना चाहिए। जरा सी गलती होने पर सब उस पर थोप दिया जाता है। इससे सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है।