National

Independence Day: सुरक्षा और ट्रैफिक बंदोबस्त के लिए 10 हजार पुलिस कर्मी, एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर सभी समारोह सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने काफी चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. इन इंतजाम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-NCR के लोग सुरक्षित रहें और बिना किसी परेशानी के ट्रैफिक चले, यह पक्का करने के लिए मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उत्सव के दौरान सतर्कता बरतने के लिए हजारों दूसरे अधिकारी भी तैनात रहेंगे. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (जनसंपर्क अधिकारी) सुमन नलवा ने कहा कि ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा का प्रभारी होने पर दिल्ली पुलिस को गर्व है. पूरे शहर में इस उत्सव को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर भर में तैनात किए गए 10,000 अधिकारियों में ज्यादातर को मुख्य आयोजन स्थल- लाल किला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते में तैनात किया गया है. अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि ‘तैनात की गई टीमों में तोड़फोड़-रोधी टीम, और आतंकवाद-रोधी दस्ते शामिल हैं.’ आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित चेहरे की पहचान का सिस्टम भी मौजूद है. वहीं नलवा ने कहा कि रविवार आधी रात से भारी वाहनों को दिल्ली में आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

पिछले 2 महीने से दिल्ली में कड़ी जांच
नलवा ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर निगरानी रखने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए टीमों की तैनाती की गई है. जहां भी जरूरी हो वहां ट्रैफिक पर रोक लगाई गई है और नागरिकों को अपडेट करने के लिए लगातार ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जा रही है. डीसीपी (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि पिछले दो महीनों से होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट और लॉज में एक कड़ा सत्यापन अभियान चलाया गया था. उनके ही अधिकार क्षेत्र में लाल किला स्थित है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच के लिए शहर भर में हर पिकेट पर रोजाना 100 से अधिक गाड़ियों की जांच की गई.

एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती
इसके साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) और बाजार कल्याण संघों (एमडब्ल्यूए) के साथ भी बैठकें आयोजित की गईं ताकि उन्हें दिल्ली की ‘आंख और कान’ होने के बारे में बताया जा सके और अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखे तो सतर्क किया जा सके. इंतजामों की जानकारी रखने वाले एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि रणनीतिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सहित एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवायजरी शेयर की है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार सुबह 4 बजे से 11 बजे तक लाल किले के आसपास के क्षेत्र में सड़कें जनता के लिए बंद रहेंगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी के मुताबिक इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड भी इस दौरान बंद रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसें रविवार आधी रात से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक कश्मीरी गेट और रिंग रोड के बीच नहीं चलेंगी. एडवायजरी में कहा गया कि जिन गाड़ियों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड से सलीमगढ़ बाईपास के जरिये बच सकते हैं.

Tags: Independence day, Independence Day Alert, Pm narendra modi, Red Fort

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj