Rajasthan
PHOTOS: गांव में निकली बंदर की अनोखी शवयात्रा, भगवान राम से जुड़ी है अंतिम संस्कार करने की कहानी
04
बंदर के पार्थिव शरीर पर एकरंगा और रामनामा (साधुओं के इस्तेमाल में आने वाली चादर) देकर शव को नदी किनारे दाह संस्कार श्रद्धापूर्वक कराया गया. इस मौके पर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पुजारी हीरालाल रावल, सकाराम मेघवाल, गंगा सिंह, सूरज सिंह, मोहन हीरागर, केसाराम जोगी तथा गांव के बच्चे भी मौजूद रहे.