सरिस्का में हरियाली और बारिश के बीच खूब हो रही टाइगर साइटिंग, इस रूट पर अब भी हो रही सफ़ारी
पीयूष पाठक/अलवर. वाइल्ड लाइफ का आनंद लेने वालों लोगों के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व पहली पसंद बन रहा है. अभी समाप्त हुए पर्यटन सीजन में सरिस्का में आने वाले पर्यटक की संख्या काफी अच्छी रही. इसका प्रमुख कारण है कि पर्यटन सीजन में बाघ-बाघिन, तेंदुआ व लकड़बग्घा की अच्छी साइटिंग हुई. दूर-दूर से पर्यटक सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघ देखने के लिए आते हैं.
बीते एक जुलाई से पर्यटकों के लिए सरिस्का के रूट बंद हो गए हैं. लेकिन, पांडुपोल जाने वाला मार्ग अभी भी खुला हुआ है. जिससे यहां लोग अच्छी संख्या में आ रहे हैं. पांडुपोल जाने वाले मार्ग पर कई पर्यटकों को टाइगर का दीदार हो रहा है. इस दृश्य को पर्यटक अपने कमरे में कैद करते हैं. माना जाता है कि बारिश के सीजन में बाघ और बाघिन का दीदार कम होता है, मगर यहां बाघ की खूब साइटिंग हो रही है.
नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में शाम की पारी में पांडुपोल रूट पर जाने वाले पर्यटकों को यहां टाइगर का दीदार हुआ था. उन्होंने बताया कि सरिस्का घूमने-फिरने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं, लेकिन सबको बाघ नहीं दिखता. सरिस्का में जंगल सफारी पर्यटकों के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक बंद है. लेकिन पांडुपोल मार्ग अभी भी उनके लिए खुला हुआ है. इसमें पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों को पांडुपोल मार्ग पर काली घाटी और उमरी तिराया के बीच टाइगर की साइटिंग हो रही है.
.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:34 IST