Rajasthan
PHOTOS : इस नदी का किसी सागर के साथ नहीं होता है संगम, कहीं खारा तो कहीं मीठा होता है इसका पानी
अक्सर सभी नदियों के साथ ऐसा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी नदी भी है जो पहाड़ों से तो निकलती है, मगर समंदर में नहीं मिलती है. यह अजमेर के नाग की पहाड़ियों से निकलने वाली लूणी नदी है. (रिपोर्ट: मनमोहन सेजू/ बाड़मेर)