विराट कोहली के स्पॉट पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, मच गई खलबली, बोले- मैं 2019 वर्ल्ड कप में…

नई दिल्ली. 4 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का बुखार फैंस में छा चुका है. सभी टीमों ने भी मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में टीम इंडिया बेहद खास है, जिसकी वजह है वर्ल्ड कप की मेजबानी. भारत की पांचों उंगलियां घी में हैं क्योंकि 2011 के बाद भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. लेकिन मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम में बैटिंग ऑर्डर को लेकर चर्चे तेज हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नंबर को ही बदलने का सुझाव दे डाला है.
विराट कोहली का स्थान कई सालों से फिक्स है. हालांकि, विंडीज के खिलाफ वनडे मैच में विराट युवाओं को प्राथमिकता के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. भारतीय टीम में नंबर-4 की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है. टीम इंडिया की आस श्रेयस अय्यर पर टिकी हुई है. जैसे ही वह फिट होंगे अय्यर को उस नंबर पर आजमाया जाएगा. लेकिन पूर्व कोच ने सबके विपरीत अपनी राय रखकर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने विराट कोहली को नंबर-4 पर खिलाने के लिए सुझाव दिया है. साथ ही रवि शास्त्री ने इस नंबर पर विराट कोहली के रिकॉर्ड्स का भी जिक्र किया.
कई बार मैंने इसके बारे में सोचा- रवि शास्त्री
पूर्व हेड कोच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यदि विराट को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो वह टीम के हित में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे. मैंने कई बार इस बारे में विचार किया. यहां तक की पिछले दो वर्ल्ड कप में भी, जब 2019 में मैं कोच था तब भी मैंने सोचा था. इस बारे में चर्चा भी हुई थी कि विराट नंबर 4 पर बैटिंग करके हैवी लाइनअप को ब्रेक करें.’
वेस्टइंडीज का वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी, भारत में की थी बदसलूकी, ICC सुनाएगी कड़ा फैसला
उन्होंने आगे कहा, ‘आप जानते हैं, कि यदि हम टॉप के 3 या 4 बैटर्स से हार गए और ऐसे में विराट कोहली इस नंबर पर सही साबित हो सकते हैं. यदि आप विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को देंखे तो इस नंबर पर उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं.’
.
Tags: Icc world cup, Ravi shastri, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 22:27 IST