Entertainment
seema sachin love story seema haider biggest dream broken not in film | Seema Haider: सीमा हैदर पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे बड़ा सपना चकनाचूर!
Published: Aug 18, 2023 01:45:41 pm
Seema Haider: छह लाख की नौकरी, फिल्म में काम का ऑफर। आप सबने पढ़ा होगा कि भारत में चमकी पाकिस्तानी सीमा हैदर की किस्मत। लेकिन यह खुशी सीमा हैदर से छीन गई है। सीमा हैदर का सबसे बड़ा सपना टूट गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
Seema Haidar and Sachin Meena Love Story: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर सीमा हैदर अभी भी हैं। पैसों की तंगी के बीच उन्हें कुछ जगह से छह लाख की जॉब और फिल्म में काम करने का भी ऑफर हुआ था। लेकिन अब सीम हैदर की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।
सीमा का फिल्म में काम करने का टूटा सपना