IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह आते ही छा गए, जीता खास अवॉर्ड, जानिए किसे दिया कमबैक का श्रेय?

हाइलाइट्स
भारत ने आयरलैंड को बारिश से बाधित पहले टी20 में 2 रन से हराया
जसप्रीत बुमराह का कमबैक शानदार रहा, उन्होंने 2 विकेट लिए
नई दिल्ली. भारत ने आयरलैंड को डबलिन में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी20 में 2 रन से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता था और गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशंस का अच्छा फायदा उठाया और आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बना पाई. इसके बाद भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 47 रन बनाए थे कि तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण मैच रोके जाने के वक्त टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर से रन आगे थे. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन और साथी खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही.
जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद वापसी की और कमबैक मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने दोनों विकेट पहले ही ओवर में झटके थे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वो बतौर कप्तान डेब्यू टी20 में ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
मैच के बाद उन्होंने कहा, “वापसी पर काफी खुश हूं. मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इतने सारे सेशन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैंने बहुत कुछ खो दिया है या कुछ नया कर रहा हूं. इसका पूरा श्रेय वहां के स्टाफ को जाता है. वास्तव में नर्वस नहीं हूं लेकिन बहुत खुश हूं. जब आप कप्तानी करते हैं तो सिर्फ अपने प्रदर्शन नहीं बल्कि पूरी टीम के बारे में सोचते हैं.”
बुमराह ने आगे कहा, “खुशी हुई कि मौसम गेंदबाजों के लिए अच्छा रहा. आप हर मुकाबले में बेहतर होना चाहते हो और उसकी कोशिश करते हो. आयरलैंड की टीम ने भी अच्छा संघर्ष किया, उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए. भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा को लेकर बुमराह ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने खेल पर काफी विश्वास है और मुझे लगता है कि आईपीएल के कारण भी इसमें मदद मिलती है. फिलहाल जो खिलाड़ी हैं वो आत्मविश्वास से भरे हैं और ये टीम के लिए अच्छा साइन है.”
.
Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah, Prasidh krishna
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 06:50 IST