इन 3 बड़े खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, एशिया कप की स्क्वाड में नहीं मिला मौका
हाइलाइट्स
इन 3 बड़े खिलाड़ियों की फूटी किस्मत
एशिया कप की स्क्वाड में नहीं मिला मौका
नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय धुरंधरों से सजी 17 सदस्यीय ब्लू टीम का ऐलान हो गया है. जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी रोहित शर्मा को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान दी सा सकती है, वैसा ही हुआ है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी है. ऐसे में बात करें प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किन तीन बड़े खिलाड़ियों को मौका मिल सकता था, लेकिन उन्हें नजरंदाज किया गया है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal):
सीमित ओवरों के फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने देश के लिए 152 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 148 पारियों में 217 सफलता प्राप्त की है. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चहल को शामिल नहीं किए जाने से फैंस भी हैरान हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 2021 में नहीं मिला मौका, 2022 में मैदान में उतरने को तरसा, अब एशिया कप में हुई नाइंसाफी, आखिर कौन है यह खिलाड़ी?
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
मौजूदा समय में अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है कि उनका एशियाई पिचों पर कितना खतरनाक प्रदर्शन होता है. इसके बावजूद उन्हें भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया. अश्विन ने देश के लिए अबतक कुल 272 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 354 पारियों में 712 सफलता हाथ लगी है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan):
वनडे फॉर्मेट में में धवन के बेहतरीन आंकड़े को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय बेड़े में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. धवन पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 269 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 288 पारियों में 10867 रन निकले हैं.
.
Tags: Asia cup, Ravichandran ashwin, Shikhar dhawan, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 15:31 IST