World
Man hurt in blast during landmine clearing operation in Israel | इज़रायल की बारूदी सुरंग में ब्लास्ट, एक शख्स हुआ घायल
Landmine Blast In Israel: इज़रायल की एक बारूदी सुरंग में आज धमाके का मामला सामने आया है। इस वजह से एक शख्स घायल हो गया है।
बारूदी सुरंग में काम करना कोई आसान काम नहीं होता। जरा सी गलती या चूक होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसा ही कुछ आज इज़रायल (Israel) में देखने को मिला। आज, सोमवार, 21 अगस्त की सुबह इज़रायल में जॉर्डन (Jordan) की बॉर्डर के पास एक बारूदी सुरंग में सफाई के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया। यह हादसा नॉर्थ इज़रायल की जॉर्डन से लगती बॉर्डर की एक बारूदी सुरंग में हुआ।