Entertainment
KBC 15 Amitabh bacchan on hum aapke hain kaun dog Tuffy Madhuri Dixit | ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान के डॉगी टफी के बारे में अमिताभ ने बताया दिलचस्प किस्सा, ऑडियंस रह गई हैरान

मुंबईPublished: Aug 22, 2023 03:16:07 pm
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति में टफी पर सवाल हुआ था, जिसके बदल अमिताभ ने एक कहानी भी सुना दी।
सलमान खान की गोद में टफी
KBC 15: कौन बनेगा करोड़ के सोमवार के शो में फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में दिखाए गए डॉगी पर एक सवाल किया गया। अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा और इसका सही जवाब भी मिला। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म में सलमान के परिवार के पालतू कुत्ते टफी का रोल करने वाले डॉगी से पूरी फिल्म कास्ट का बहुत लगाव हो गया था। फिल्म की हीरोइन माधुरी के साथ ही वो रहने लगा था। यहां तक कि फिल्म पूरी होने के बाद माधुरी दीक्षित टफी को गोद में साथ लेकर चली गई थीं।