‘अरे, लालू यादव तो बैडमिंटन खेल रहे हैं’, RJD सुप्रीमो की किस बात पर सुप्रीम कोर्ट में बोली CBI

नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ दायर CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध किया है. वह चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर जेल से बाहर हैं. लालू के वकील ने उनकी जमानत का बचाव करते हुए शीर्ष अदालत में दलील दी कि ‘उनका स्वास्थ ठीक नहीं है, उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है.’ सीबीआई ने लालू के वकील की इस दलील का विरोध किया.
सीबीआई के वकील ने कहा, ‘लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं. उनको जमानत देने का फैसला भी गलत था. सुनवाई के दौरान मैं यह साबित करूंगा.’ दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 अक्टूबर तय की. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने कुछ महीने पहले सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. लालू की बेटी रोहिणी ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट की है. वह फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
.
Tags: CBI, Fodder scam, Lalu Yadav, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 14:36 IST