राजस्थानः बांसवाड़ा में आदिवासियों की तीन सूत्री आरक्षण की मांग, NH-56 पर पुलिस बल तैनात, धारा 144 लागू
आकाश सेठिया
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा में आदिवासियों की तीन सूत्री आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात के दाहोद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बांसवाड़ा एसपी और कलेक्टर ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी. हालांकि हाईवे के साथ ही जिले में सामान्य हालात बने हुए है, लेकिन आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से तीन सूत्री मांगों को लेकर निंबाहेड़ा-दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में महापड़ाव डालने के ऐलान के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
शुक्रवार को महापड़ाव का ऐलान करने से पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है. हालांकि जिले में हालात सामान्य है एवं वाहनों की राजमार्ग पर आवाजाही बनी हुई है. शुक्रवार को सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर अन्य दिनों की तरह सामान्य आवाजाही बनी हुई है. शहरी सीमा के बाद से जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. कुछ पुलिसकर्मी हथियारबंद भी तैनात किए हैं.
हाईवे पर कुछ जगह पसरा सन्नाटा
सागड़ोद, बोरवट, वाजवा अंबा, छतरीपाड़ा आदि गांवों से जुड़े मुख्य मार्ग पर चेकपोस्ट लगाए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन नेशनल हाईवे पर कुछ जगह सन्नाटा भी पसरा हुआ है. जिले में कहीं से भी किसी अप्रियघटना की जानकारी नहीं अब तक सामने नहीं आई है.
3 सूत्रीय मांग को लेकर किया चक्काजाम का ऐलान
जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, अनुसूचित क्षेत्र में साढ़े 6 प्रतिशत पृथक से आरक्षण और राजकीय सेवा की भर्तियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता समाप्त करने को लेकर आदिवासी आरक्षण मंच ने 25 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर महापड़ाव एवं चक्का जाम की घोषणा की थी. इसके बाद से ही पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गए थे. जिला मजिस्ट्रेट प्रकाशचंद्र शर्मा की ओर से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने मंच से जुड़े पदाधिकारी और समर्थकों की तलाश कर उन्हें पाबंद करना शुरू कर दिया था. गुरुवार को मंच की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य कमलकांत कटारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं 173 लोगों को पकड़ कर निरोधात्मक कार्रवाई को भी अंजाम दिया था.
.
Tags: Banswara news, Rajasthan news, Tribal
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 14:57 IST