Kejriwal stuck statement about PM Modi degree SC did not give relief | PM मोदी की डिग्री को लेकर दिए गए बयान पर बुरे फंसे केजरीवाल, SC ने नहीं दी राहत

PM Modi degree: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री पर निशाना साधते हुए उसे फर्जी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी पर भी निशाना साधा था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज PM मोदी के डिग्री को लेकर किए गए टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है। गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा मानहानि मामले पर रोक लगाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से मना कर दिया। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की रिवीजन याचिका पहले ही हाईकोर्ट में लंबित है, ऐसे में नई याचिका पर सुनवाई की जरूरत नहीं है।
PM मोदी की डिग्री को लेकर दिया था विवादित बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात और दिल्ली यूनिवर्सिटी PM की डिग्री इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि ये या तो फर्जी है या नकली है। अगर प्रधानमंत्री जी दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं तो इन यूनिवर्सिटी को सेलिब्रेट करना चाहिए कि हमारा स्टूडेंट देश का प्रधानमंत्री न है। उनकी डिग्री को छिपाना नहीं चाहिए।