5 स्टारकिड्स ने लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर, लेकिन नहीं पलट पर पाये किस्मत, पिता ने किया बॉलीवुड पर राज, दिलचस्प है कहानी
मुंबई. फिल्मी दुनिया का सितारा बनना केवल मेहनत पर नहीं बल्कि किस्मत पर भी टिका होता है. कई ऐसे स्टार रहे हैं जिन्होंने कभी भी हीरो बनने का सपना नहीं देखा, लेकिन समय और परिस्थिति ऐसी बनी कि करोड़ों दिलों पर राज कर बैठे. स्टार्डम का स्वाद चखने के बाद सितारे अपने परिवार के बच्चों को भी फिल्मों की सितारा बनाने का फैसला लिया.
इनमें से कुछ लोग तो सफल रहे. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनके पिता ने दशकों तक बॉलीवुड में राज किया, लेकिन उनके बेटे को उतनी शोहरत नहीं मिली. कई साल मेहनत करने के बाद भी इन 5 स्टारकिड्स को अफने पिता जितनी स्टार्डम नहीं मिल पाई है.
1-तुषार कपूर
बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे जितेंद्र का एक समय खूब जलवा रहा है. जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने भी टीवी और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया है. लेकिन उनके बेटे तुषार कपूर बॉलीवुड में कई सालों तक काम करने के बाद भी स्टार्डम हासिल करने के लिए जूझते रहे. तुषार ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार भी निभाए हैं. गोलमाल में किए रोल के लिए तुषार की काफी सराहना हुई थी. इसके बावजूद भी तुषार आज भी जनता के बीच स्टार का दर्जा हासिल नहीं कर पाए.
2-अक्षय खन्ना
बॉलीवुड के स्टार रहे विनोद खन्ना ने भी देशभर में खास पॉपुलेरिटी हासिल की थी. लेकिन विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना सुपरस्टार बनने का ख्वाब पूरा नहीं कर पाए. अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों जैसे दिल चाहता है, मेरे बाप पहले आप समेत कई मूवीज में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है. अक्षय खन्ना अब अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम-2 में भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके बाद भी अक्षय खन्ना बॉलीवुड में स्टर्डम हासिल करने में पीछे रह गए हैं.
3-उदय चोपड़ा
फिल्म मेकर यश चोपड़ा बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. कहा जाता है कि यश चोपड़ा ने ही शाहरुख खान को रोमांस का किंग बनाया था. इसके बावजूद यश चोपड़ा अपने बेटे उदय चोपड़ा को सुपरस्टार बनाने में नाकाम रहे हैं. उदय चोपड़ा ने धूम जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए हैं. इसके बावजूद उदय चोपड़ा आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में चूक गए हैं. पूरा परिवार फिल्मी दुनिया में होने के बाद भी उदय चोपड़ा महज कुछ ही फिल्मों तक सिमट कर रह गए हैं.
4-बॉबी देओल
बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र की स्टार्डम का जलवा कई दशकों तक कायम रहा. बॉलीवुड की बसंती हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र के प्यार में आकर उनसे शादी रचाई थी. धर्मेंद्र की स्टार्डम किसी से छिपी नहीं रही. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी एक सुपरस्टार बने रहे. लेकिन धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल लोगों के दिलों में अपनी खास जगह नहीं बना पाए. बॉबी देओल ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में एक्टिंग भी की है. लेकिन सुपरस्टार बनने में बॉबी असफल रहे हैं.
5-इमरान खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान भी बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. बॉलीवुडी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने के बाद भी इमरान अपनी खास फैन फॉलोइंग नहीं बना पाए. बॉलीवुड में मजबूत पकड़ रखने वाले परिवार के बाद भी इमरान सुपरस्टार बनने में पिछड़ गए.
.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 08:00 IST