Entertainment
Adah Sharma buys late Actor Sushant Singh Rajput flat Reports | केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा खरीदेंगी वो फ्लैट, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने लगाई थी फांसी
मुंबईPublished: Aug 26, 2023 05:13:04 pm
Adah Sharma buys Sushant Singh Rajput Flat: सुशांत की मौत के बाद कोई इस फ्लैट में रहने के लिए तैयार नहीं था।
एक्ट्रेस अदा शर्मा और मरहूम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत।
Adah Sharma buys Sushant Singh Rajput Flat: फिल्म ‘केरल स्टोरी’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अदा शर्मा मुंबई में फ्लैट खरीदने जा रही हैं। इसमें दिलचस्प बात ये है कि ये वही फ्लैट है, जहां एक्टर सुशांत राजपूत अपनी मौत से पहले रहा करते थे। इसी फ्लैट में उन्होंने सुसाइड कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा ने इस फ्लैट को खरीदने का फैसला लिया है। हालांकि अदा कब तक इस फ्लैट में रहने आएंगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है।