गुजरात: नशे में धुत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस पर ही कर दिया हमला, देखें Video

बडोदरा. गुजरात के वडोदरा में रविवार रात नशे की हालत में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. शहर के गोत्री इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत एक महिला ने पुलिसकर्मियों से न सिर्फ हाथापाई की बल्कि उन्हें गालियां भी दीं. महिला द्वारा किए हंगामे को राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर लिया, इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नशे में धुत महिला को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए. पुलिस से बदतमीजी करने और ड्रिंक कर गाड़ी चलाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार महिला कथित तौर पर रविवार तड़के शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी, जब उसकी कार ने कथित तौर पर एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी. जब पुलिस से उसका सामना हुआ, तो उसने गिरफ्तारी का विरोध किया और उनके साथ विवाद करने लगी. सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के एक वीडियो में महिला को मौखिक रूप से गाली देते और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में पुलिस पर हमला करती दिखी महिला
महिला को पुरुष पुलिस अधिकारियों पर हमला करते हुए भी देखा गया. एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह काबू में नहीं आई और उसे पुलिस को धक्का देते हुए देखा जा सकता है. बाद में उसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त महिला पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया. इस बीच, कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
मशहूर नेल आर्टिस्ट बताई गई महिला
थोड़ी देर तक ड्रामा चलने के बाद, महिला पुलिसकर्मी आखिरकार उसे पुलिस जीप में बैठाने में कामयाब रहीं और थाने ले गईं. उनके खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने, हंगामा करने और एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. गोत्री पुलिस के अनुसार महिला का नाम मोना हिंगू है. महिला एक मशहूर नेल आर्टिस्ट है. नशे में होने के कारण यह पूरी घटना गोत्री गोकुल पार्टी प्लॉट के पास हुई.
गौरतलब है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब बेची और पी जा रही है.
.
Tags: Gujarat news, Gujarat Police, Vadodara News
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 20:39 IST