Entertainment
आमिर खान को 3 बार किस नहीं करना चाहती थीं जूही चावला, शॉट देने से किया मना, डायरेक्टर की बस एक बात से हुईं राजी

02

दरअसल स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार, फिल्म के गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को आमिर को गाल और माथे पर चूमना था लेकिन जूही ने आमिर को किस करने से मना कर दिया था,बाद में डायरेक्टर के कहने के बाद जूही ने आमिर को किस किया था.