Blood Vessel Worth Lakhs Of Rupees Becomes Junk In Rajasthan, Supply Affected In Blood Bank | कबाड़ बन रही लाखों रुपए की रक्तवाहिनी, ब्लड बैंक में आपूर्ति पर असर, मरीज परेशान

जयपुरPublished: Aug 31, 2023 12:01:13 pm
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखों रुपए खर्च कर खरीदी गई दोनों रक्तवाहिनी (ब्लड डोनेशन वैन) कबाड़ हो रही हैं। इससे ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।
एसएमएस अस्पताल परिसर में खड़ी रक्तवाहिनी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखों रुपए खर्च कर खरीदी गई दोनों रक्तवाहिनी (ब्लड डोनेशन वैन) कबाड़ हो रही हैं। इससे ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। दरअसल, राजधानी में लगने वाले रक्तदान शिविरों के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने दो रक्तवाहिनी खरीदी थी। रक्तदान शिविर के बाद ब्लड को एसएमएस स्थित ब्लड बैंक में लाया जाता था। इस तरह ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति निरंतर बनी रहती थी, लेकिन एक रक्तवाहिनी पिछले डेढ़ साल से और दूसरी डेढ़ माह से खराब है। जानकारों के अनुसार एक रक्तवाहिनी 70 से 80 लाख रुपए में आती है।