Rajasthan
Rajasthan Power crisis 3 power units closed | प्रदेश में गहराया बिजली संकट, 3 विद्युत इकाइयां ठप होने से गांवों में घोषित बिजली कटौती शुरू
जयपुरPublished: Sep 01, 2023 10:28:45 pm
Rajasthan Power crisis: प्रदेश में फिर बिजली संकट शुरू हो गया है। 1395 मेगावाट क्षमता की तीन विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी खराबी आने से अचानक बंद हो गई l
जयपुर। प्रदेश में फिर बिजली संकट शुरू हो गया है। 1395 मेगावाट क्षमता की तीन विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी खराबी आने से अचानक बंद हो गई l ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आधा से 1 घंटे की घोषित विद्युत कटौती शुरू कर दी है। हालांकि गांवों में 2 से 4 घंटे बिजली कटौती शुरू हो गई है।