Sports
Mohammed Anas, Amoj Jacob, Mohammed Ajmal Variyathodi and Rajesh Ramesh World Athletics Championship men’s 4x400m relay team | भारतीय 4×400 मीटर रिले टीम ने दुनिया को चौंकाया, पांचवे नंबर पर रही टीम

नई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 06:02:43 pm
चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहली बार था कि भारत ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई, जिसे अंततः अमेरिका (2:57:31) ने जीता, जबकि फ्रांस (2:58:45) और ग्रेट ब्रिटेन ( 2:58:71) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। एक दिन पहले, भारतीय चौकड़ी ने 2:59.05 का समय लेकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया था और अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही और फाइनल में पहुंची।
पिछले रविवार को हंगरी के बुडापेस्ट में एक सुखद शाम को, भारत ने इतिहास रचा जब मोहम्मद अनस, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4×400 मीटर रिले रेस फाइनल में 2:59.92 सेकंड का समय लेकर विश्वसनीय पांचवें स्थान पर रही।