Rajasthan
Brahmin Mahasangam Jaipur Sarva Brahmin Mahasabha | चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, संत-महंत, फिल्म निर्माता और राजनेताओं की जुटी महापंचायत

जयपुरPublished: Sep 03, 2023 03:29:45 pm
Brahmin Mahasangam: चुनावी साल में राजधानी में एकबार फिर ब्राह्णम समाज जुटा। ब्राह्मणों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए रामनिवास बाग में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ।
चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, संत-महंत, फिल्म निर्माता और राजनेताओं की जुटी महापंचायत
जयपुर। चुनावी साल में राजधानी में एकबार फिर ब्राह्णम समाज जुटा। ब्राह्मणों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए रामनिवास बाग में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर के साथ देश—दुनिया से समाज के लोग पहुंचे। महासंगम में बड़ी संख्या में संत—महंतों के बीच ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के लोग व राजनेता एक जाजम पर दिखाई दिए।