senior advocate harish salve gets married for the third time to trina at the age of 68 in london | 68 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बनें हरीश साल्वे, सबसे महंगे वकीलों में हैं शुमार, जानिए कौन बनीं हमसफर

नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 02:26:52 pm
Harish Salve Third Wedding: सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे का नाम दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं। साल्वे पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं। 68 वर्ष की उम्र में साल्वे ने तीसरी शादी की है जिस वजह से वो चर्चा में हैं।
Harish Salve Third Wedding
Harish Salve Third Wedding: देश ही नहीं दुनिया के दिग्गज वकीलों में शुमार और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है। हरीश साल्वे ने लंदन में ट्रिना से शादी की है। इस शादी में देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। बता दें कि पूर्व महाधिवक्ता हरीश साल्वे ने साल 2020 में कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी, ये उनकी दूसरी शादी थी। ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली। साल्वे कई साल पहले धर्म परिवर्तन करा कर क्रिस्चियन धर्म अपना चुके हैं। साल्वे की पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी साल्वे है जो वर्ष 2020 की शुरुआत में कानूनी रूप से उनसे अलग हो गयी थी। दोनों की दो बेटियां हैं। जिसमें से एक का नाम साक्षी जबकि दूसरी का नाम सानिया है।