Rajasthan

जयपुर में 14 नवंबर को होगा बच्चों की सरकार का पहला अधिवेशन Rajasthan News-Jaipur News-Digital Child Fair Season-2- first session of Child governments will be on November 14 in Pink City

जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (Dr. CP Joshi) ने डिजिटल बाल मेला (Digital Child Fair Season-2) के दूसरे सीजन की शुरुआत करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि देश में बच्चे अपनी सरकार के लिए विचार प्रकट करेंगे. उन्होंने बच्चों से वादा किया है कि बच्चों की सरकार का पहला अधिवेशन आगामी बाल दिवस यानी 14 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सरकार को लेकर बच्चों के विचारों से रू -ब-रू होंगे.

डॉ. जोशी ने डिजिटल बाल मेले के पोस्टर को लॉन्च करते हुए कहा कि किसी भी संसदीय लोकतंत्र में यह आवश्यक है कि देश के भावी नागरिक अपनी समस्याओं का ध्यान सरकार की ओर आकर्षित करें. हमारे अपने संसदीय लोकतंत्र में अभी उन्हें स्थान नहीं दिया गया है. ऐसे में अभिव्यक्ति के माध्यम से हम उन बच्चों के विचारों को समझ सकेंगे.

बच्चों की संवेदनाओं को स्थान मिलना चाहिए

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चे घरों पर ही रहने को मजबूर हो गए. ऐसे में यह जरूरी है कि अब इन बच्चों की क्रिएटिविटी को समाज के सामने लाया जाए. कोई भी स्वस्थ लोकतंत्र इन बच्चों के विचारों और क्रिएटिविटी को स्थान दे तो यह अपने आप में एक अद्भुत बात होगी. जोशी ने कहा कि इस तरह की महामारी वर्षों बाद आई है. ऐसे में इस महामारी के दौरान बच्चों की संवेदनाओं को स्थान मिलना चाहिए. डॉ. जोशी ने बच्चों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस डिजिटल बाल मेला में भाग लें.राजनीतिक हस्तियां जुडेंगी बच्चों से

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित डिजिटल बाल मेला के सीजन-2 का आगाज किया गया है. डिजिटल बाल मेला सीजन-1 के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लिटिल कोरोना वॉरियर्स को टास्क देते हुए कहा था कि अगले बाल मेले में उन्हें बताएं कि बच्चों की सरकार कैसी होनी चाहिए. अब बच्चे उनके इसी टास्क को पूरा करने जा रहे हैं. 15 जून से 15 अगस्त तक अब बच्चों के साथ देश-प्रदेश के कई मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ ही दूसरे देशों की राजनीतिक हस्तियां भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से रू-ब-रू होंगी.

बच्चे घर बैठे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं

‘डिजिटल बाल मेला 2021’ के धूमधाम से स्वागत के साथ ही इस मंच की परिकल्पना करने वाली जाह्नवी शर्मा ने इस मौके पर बच्चों की ओर से बनाया गया वीडियो डॉ. सीपी जोशी को दिखाया. इसे जारी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि ये बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाने वाला प्रयास है. वहीं, डॉ. जोशी ने बाल मेला के नायाब प्रयोग पर खुशी जताते हुए इसे बच्चों के लिए सबसे अनूठा और एक बड़ा मंच बताया जहां बच्चे घर बैठे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं.

इनके होंगे सेशन

15 जून: टीकाराम जूली, श्रम राज्यमंत्री

16 जून: रामलाल शर्मा, विधायक

17 जून: मनोज मेघवाल, विधायक

18 जून: जोगेंद्र सिंह अवाना, विधायक

19 जून: अविनाश गहलोत, विधायक

20 जून: रामनिवास गावड़िया, विधायक

21 जून: श्वेता बैद, एल्डरमैन, अमेरिका

यूं कर सकते हैं बाल मेले में पार्टिसिपेट और जीत सकते हैं प्राइज

डिजिटल बाल मेला प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन-अवार्ड या अन्य जानकारी के लिए मेले की आधिकारिक वेबसाइट, व्हाट्सएप्प, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं. मेले की वेबसाइट www.digitalbaalmela.com है और व्हाट्सएप्प नंबर 8005915026 हैं. वहीं देश के किसी भी हिस्से से बच्चे ‘डिजिटल बाल मेला सीजन-2’ से जुड़ सकते हैं. इसके लिए बच्चें https://meet.google.com/ysn-pfjh-shh गूगल लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक के जरिए बच्चे हर दिन होने वाले सेशन में शामिल हो सकते हैं और मंत्रियों तथा विधायकों से अपने मन की बात कर सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj