Euro 2020 – यूरो 2020 : हुमेल्स के आत्मघाती गोल से जीता फ्रांस

मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने मंगलवार को यहां खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-एफ मुकाबले में 2014 के विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया।

म्यूनिख। मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने मंगलवार को यहां खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-एफ मुकाबले में 2014 के विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। मेजबान जर्मनी ने अपने घरेलू स्टेडियम एलियांज एरेना में खेले गए मुकाबले में शानदार शुरूआत की। लेकिन वह गोल दागने में विफल रही। हालांकि मैच के 20 वें मिनट में ही किस्मत ने फ्रांस का साथ दे दिया और मेजबान जर्मनी के मेटस हुमेल्स बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे। हुमेल्स के इस आत्मघाती गोल ने फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। मेहमान टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली।
फिनलैंड को 1-0 से हराकर रूस ने दर्ज की अपनी पहली जीत
सेंट पीटसबर्ग। एलेक्सी मिरांचुक द्वारा पहले हाफ के इंजुरी टाइम में दागे गए शानदार गोल की मदद से रूस ने बुधवार को फिनलैंड को 1-0 से हराकर यूरो 2020 के ग्रुप-बी मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान रूस के लिए उसका एकमात्र गोल मिरांचुक ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में दागा। फिनलैंड के पास इस मैच को जीतकर अंतिम-16 में पहुंचने का मौका था, लेकिन जोएल पोहजानपालो के गोल द्वारा हेडर से किए गए गोल को अयोग्य करार दे दिया गया। हालांकि इस परिणाम के बाद दोनों टीमों के तीन-तीन अंक है और उन्हें सोमवार को अपना अंतिम मुकाबला खेलना है। फिनलैंड की टीम ने अपने पिछले मैच में शनिवार को डेनमार्क को 1-0 से हराया था।