एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी अरुंधति, मेडल जीतने पर ओलंपिक में चयन!

शक्ति सिंह/कोटा. राजस्थान के कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी चीन में आयोजित होने वाले एशियाई गेम्स में हिस्सा लेगी. कोटा के महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी 66 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. वर्तमान में आर्मी सर्विसेज की तरफ से खेल रही अरुंधति चौधरी भारतीय टीम के साथ चीन रवाना हुई है.
अरुंधति के कोच अशोक गौतम ने बताया कि महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यहां किसी भी खिलाड़ी को पदक मिलने पर उसका सीधा चयन ओलंपिक गेम्स के लिए होगा. इस प्रतियोगिता में सात अलग-अलग वर्गों में महिला और पुरुष बॉक्सर भाग लेंगे. राजस्थान में महिला वर्ग में अरुंधति चौधरी का चयन किया गया है. प्रतियोगिता के 20 दिन पहले ही टीम को रवाना किया गया है ताकि खिलाड़ी वहां के वातावरण में अपने आप को एडजस्ट कर सकें. अरुंधति बेहतर प्रदर्शन कर चीन में भारत का तिरंगा फहराकर देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी.
एशियन गेम्स में अरुधंति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
अरुंधति के पिता सुरेश चौधरी और माता सुनीता चौधरी के साथ खेल जगत से जुड़े सभी खिलाड़ियों और कोचे को उसके बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है. बता दें कि, अरुंधति चौधरी वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. साथ ही, वो वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पोलैंड की खिलाड़ी को पटखनी दे चुकी है. इस प्रतियोगिता में अरुंधति चौधरी ने फाइनल मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
अरुंधति के कोच ने बताया कि शुरुआत में अरुंधति की हाइट के मुकाबले उसका वजन ज्यादा था. इसलिए डाइट चार्ट का सख्ती से पालन किया. अरुंधति ने लड़कों की तरह हार्ड वर्क किया. अरुंधति शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेलती रही है. वो डिफेंस पर कम भरोसा करती है. यही कारण है कि अरुंधति ने ज्यादातर मुकाबले नॉक आउट फाइट से जीते हैं. अरुंधति चौधरी ने वर्ष 2016 में बॉक्सिंग शुरू की थी. तब अरुंधति का वजह 73 किलोग्राम हुआ करता था. अरुंधति ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले ओलंपिक चैंपियन लवलीना बोरगोहेन को रिंग में बुला कर ट्रायल के लिए ललकारा था.
.
Tags: Asian Games, Kota news, Local18, Rajasthan news in hindi, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 09:34 IST