US President Joe Biden to visit India for G20 Summit | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लेंगे हिस्सा, कोरोना के नियमों को करेंगे फॉलो

जयपुरPublished: Sep 06, 2023 11:51:31 am
Joe Biden To Visit India For G20 Summit: इस साल का G20 शिखर सम्मेलन भारत में इसी सप्ताह आयोजित होगा। इसके लिए G20 देशों के लीडर्स भारत आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल को कोरोना होने के बाद जो के भारत आने पर सस्पेंस बन गया था। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने की पुष्टि हो गई है।
Indian PM Narendra Modi with US President Joe Biden
G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) एक अहम सम्मेलन है जो हर साल आयोजित होता है। इस साल के भारत (India) की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को राजधानी दिल्ली (Delhi) में होगा। ऐसे में G20 देशों के लीडर्स के साथ ही अन्य अहम नेता और अधिकारी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले वर्ल्ड लीडर्स में अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का नाम भी शामिल हैथा और उनके आने की पुष्टि भी हो गई थी पर उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) को कोरोना हो गया है। ऐसे में जो बाइडन के के भारत दौरे पर सस्पेंस बन गया था। लेकिन अब व्हाइट हाउस (White House) ने इस सस्पेंस को खत्म कर दिया है।