Entertainment
Jawan Review Public Dance in Theatre Shah Rukh Khan film Jawan | वीडियो: ‘जवान’ का जिंदा बंदा गाना आते ही थियेटर बना डीजे फ्लोर, कुर्सियों पर चढ़कर नाचे लोग

मुंबईPublished: Sep 07, 2023 09:05:35 am
Jawan Review: ‘जवान’ के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है।
थियेटर में नाचते दर्शक।
Jawan Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। गुरुवार सुबह से ही लोग लाइन लगाकर टिकट लेते देखे गए। सिनेमा के अंदर भी दर्शक जमकर फिल्म का मजा रहे हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग जमकर नाच रहे हैं। खासतौर से फिल्म के जिंदा बंदा गाने पर तो लोगों ने कुर्सियों पर खड़े होकर डांस किया।