G20: भारत की अध्यक्षता में कई नईं पहल, कई उपलब्धियां, जानें वैश्विक एजेंडे में क्या है खास
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. विश्वभर के नेताओं की मेजवानी को भारत तैयार है. दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष, प्रतिनिधियों के यहां बैठक में शामिल होने पर दुनियाभर की नजर है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भारत की जी20 की अध्यक्षता में कई नई पहल हुई हैं और उपलब्धियां हासिल की गई हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारत ने जी20 विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक में पूरी तरह से बातचीत के जरिए स्वीकृत जी20 विदेश मंत्री परिणाम दस्तावेज और अध्यक्ष सारांश (एफएमएम ओडीसीएस) पेश करने वाला पहला देश बनकर अग्रणी भूमिका निभाई. इस व्यापक दस्तावेज में सदस्य देशों से संबंधित महत्वपूर्ण थीम रेखांकित की है, जिनमें बहुपक्षवाद को मजबूत करना, आतंकवाद का मुकाबला करना और वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं पर ध्यान देना शामिल है.
वॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट
सूत्रों ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में उद्घाटन सम्मेलन के रूप में ‘वॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ की मेजबानी की गई. उन्होंने कहा कि दो दिन में 10 सत्रों में 125 देशों की सहभागिता के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन ने उन्हें विकासशील देशों की चिंताओं, विचारों, चुनौतियों और प्राथमिकताओं पर बात करने का मंच मुहैया कराया.
इसी तरह कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की जी20 बैठक, जी20 की डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक और अन्य बैठकें भी हुईं. इसमें महत्वपूर्ण चर्चा हुई है.
.
Tags: G20 Summit, Narendra modi, New Delhi news, World news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 04:40 IST