Anantnag Encounter: ‘आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी होगी…’ अनंतनाग एनकाउंटर पर बोले एलजी मनोज सिन्हा, कहा- जवानों की शहादत का लेंगे बदला

हाइलाइट्स
अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.
बीते 13 सितंबर से अनंतनाग के कोकरनाग में मुठभेड़ जारी है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षा बल जंगलों में छिपे आतंकियों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं उनके ठिकानों पर सेना द्वारा ड्रोन के जरिए बमबारी की जा रही है. 13 सितंबर से अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में यह एनकाउंटर चल रहा है. छिपे हुए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का ए ग्रेड आतंकवादी और 10 लाख का इनामी आतंकी उजैर भी शामिल है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा.
श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जहां उनका प्रशासन क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे. इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. पूरा देश आज हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हम सभी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने का संकल्प लेना चाहिए. विकसित भारत के निर्माण में जम्मू-कश्मीर का योगदान किसी भी अन्य राज्य से कम नहीं होगा.’
यह भी पढ़ेंः सेना की शक्ति बढ़ाएगी ‘प्रलय’ मिसाइल, रक्षा मंत्रालय ने दी खरीद की मंजूरी, जानें कितनी घातक है ये हथियार
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने कहा, ‘शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, शहीद मेजर आशीष बहुत बहादुर थे. दोनों को कई बार सम्मानित किया गया था. दोनों अफसरों को आतंकवाद विरोधी अभियान में बहुत अनुभव था. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट ढिल्लों ने एएनआई को बताया, ” खासकर इन क्षेत्रों में शहीद अफसरों के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों का काफी अनुभव था.”
उन्होंने कहा, ”डीएसपी हुमायूं भट एक बहुत ही प्रेरित अधिकारी थे. वह बहुत तकनीक-प्रेमी, बुद्धिमान थे और हमेशा सामने से नेतृत्व करने में विश्वास रखते थे. वे उच्च श्रेणी के अधिकारी थे. ढिल्लों ने कहा, ‘इन ऑपरेशनों को बहुत ही समन्वित संयुक्त तरीके से अंजाम दिया गया.’
.
Tags: Anantnag News, Jammu kashmir, LG Manoj Sinha
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 08:04 IST