Rajasthan
Mansoon update in rajasthan | जाते मानसून में झूमकर बरसे बदरा….

जयपुरPublished: Sep 19, 2023 09:37:27 am
भादो में सावन जैसे मेघ मेहरबान, हाड़ौती, वागड़ और मारवाड़ अंचल तर, बांध लबालब, कोटा बैराज के 13 गेट खुले, बीसलपुर बांध में एक सेमी बढ़ा जलस्तर
rajasthan Weather update: भादो में सावन जैसे मेघ मेहरबान
जयपुर। विदाई की ओर बढ़ रहा दक्षिण पश्चिमी मानसून पिछले 3 दिनों में राजस्थान के कई जिलों को तर कर चुका है। हाड़ौती, वागड़ और मारवाड़ अंचल में झमाझम बारिश का दौर रहा वहीं प्रदेश के कई छोटे बड़े बांध बारिश से लबालब होकर छलक रहे हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद बारिश का दौर कमजोर पड़ने के संकेत दिए हैं।