Rajasthan
The capital craves for sports grounds… players deprived of practice | खेल मैदानों को तरसी राजधानी… अभ्यास और सुविधाओं से वंचित खिलाड़ी
जयपुरPublished: Sep 20, 2023 01:05:48 am
– आबादी बढ़ी, शहर फैला मगर खेल मैदान ज्यों के त्यों, एसएमएस स्टेडियम पर बढ़ा बोझ
चौगान स्टेडियम
जयपुर. शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी खेल मैदानों के लिए तरस रहे हैं। एक तरफ शहर का दायरा बढ़ता जा रहा है और दूसरी ओर खेल मैदान ज्यों के त्यों हैं। इन मैदानों में से ज्यादातर में तो सुविधाओं और संसाधनों का अभाव है। ऐसे में पूरे शहर का बोझ सवाई मान सिंह स्टेडियम पर ही है।