Rajasthan

जानिए नागौर में खरीफ के फसलों के भाव, मेड़ता व नागौर मंडी के भाव

कृष्ण कुमार/नागौर : इस बार फसल किसानों की बारिश नही होने की वजह से पहले जल गई थी लेकिन अब वर्तमान समय मे लगातार बारिश होने के कारण फसल बर्बाद हो गई. क्योंकि किसान के लिए इस बार मौसम अनुकूल नही रहा. ऐसे मे किसान के पास बची हुई फसल बेचने के लिए मंडी परिसर मे अपना अनाज लाता है किसान फसलों के भाव जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है ऐसे मे नागौर मे वर्तमान समय में मंडी के भावों के बारे में बताएगे.

आज आपको किसानों को नागौर व मेड़ता मंडी मे खरीफ के फसलों के बारे मे बताएगे. किस मंडी मे क्या भाव रहता है. नागौर मुख्यालय पर बनी कृषि उपज मंडी व मेड़ता सिटी मे कृषि उपज मंडी मे भावों मे हमेशा प्रतिस्पर्धा बनी रहती है. जी हां नागौर व मेड़ता मंडी दोनों ही भावो व पारदर्शिता के लिए राजस्थान भर मे जानी जाती है.

जानिए नागौर मंडी के भाव

फसल न्यूनतम मूल्य उच्चतम मूल्य

मूंग 7000 8900
ग्वार 5000 5600
ज्वार 2500 3900
तिल 12500 14600
मोठ 6000 7250

नोट – अन्य फसल बाजरी व मूंगफली तथा कपास का भाव यहां जारी नही किया गया है.

मेड़ता कृषि उपज मंडी मे तीन प्रकार से भाव जारी किये जाते है जिसमें न्यूनतम, मध्यम व अधिकतम भाव जारी किऐ जाते है.

फसल न्यूनतम मध्यम अधिकतम

मूंग 6500 – 7500 7600-7900 8000-8700
ग्वार 5450 5550 5671

कपास का भाव 8225 रुपये तक रहा है. वर्तमान में मेड़ता मंडी मे रबी के फसल का बोल बाला हैं.

जीरा 45000 51000 57000
चना 5500 5700 5970
सुवा 13000 14000 15000
सौंफ 15500 17000 20000
ईसबगोल 18000 20000 22500
तारामीरा 4800 5000 5100
असालिया 9500 9700 9900

नागौर तथा मेड़ता कृषि उपज मंडी की फसलों के भावों में थोड़ा अंतर रहता है. वहीं कुछ फसलें बारिश की वजह से मंडी परिसर मे पहुंची नही है इस कारण इन फसलों रे भाव जारी नहीं किए है.

Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj