अब AI देगा किसानों के सवालों का जवाब, मोदी सरकार की बड़ी पहल, किसान योजना के लिए लॉन्च किया चैटबोट
नई दिल्लीः कृषि क्षेत्र को तकनीक से जोड़ने के लिए मोदी सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री किसान योजना की पहुंच बढ़ाने और किसानों के सवालों का तुरंत व सटीक जवाब देने के लिए AI चैटबॉट लॉन्च किया गया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पीएम किसान एआई चैटबोट लॉन्च किया. इसमें अलग-अलग भाषाओं की सुविधा दी गई है. एआई चैटबोट को पीएम-किसान शिकायत प्रबंधन प्रणाली में शुरू करने का उद्देश्य किसानों को एक सुलभ और सरल प्लेटफॉर्म देना है.
बयान के मुताबिक, चैटबॉट फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल में उपलब्ध है और जल्द ही देश की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. इस चैटबॉट को एकस्टेप फाउंडेशन और भाषिनी के सहयोग से विकसित एवं बेहतर बनाया जा रहा है. विकास के अपने चरण में एआई चैटबॉट किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति की जानकारी और योजना-संबंधित अन्य अपडेट प्राप्त करने में सहायता करेगा.
एआई चैटबॉट को कृषि सचिव मनोज आहूजा और अतिरिक्त कृषि सचिव प्रमोद मेहरदा की उपस्थिति में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा लॉन्च किया गया था. कार्यक्रम के दौरान, मेहरदा ने चैटबॉट की विशेषताओं और यह किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है, इस पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एआई चैटबॉट लॉन्च पीएम-किसान योजना की दक्षता और पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक “महत्वपूर्ण” कदम है, जबकि किसानों को उनके प्रश्नों के लिए “त्वरित, स्पष्ट और सटीक” प्रतिक्रिया प्रदान करता है.
.
Tags: Narendra modi, PM Kisan, PM Modi
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 08:20 IST