Mark Antony एक्टर विशाल का शॉकिंग खुलासा, CBFC सर्टिफिकेट के लिए दी 6.5 लाख की घूस! वीडियो शेयर कर मचाई हलचल

मुंबई. फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के जरिए बीते दिनों दर्शकों के बीच अलग अंदाज में सामने आए एक्टर विशाल ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. एक्टर ने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. विशाल के अनुसार, उन्होंने फिल्म की हिंदी रिलीज के सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी को 6.5 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने वीडियो में बताया है कि किस तरह एक महिला के जरिए ये रुपये दिए गए हैं. विशाल ने वीडियो में पीएम मोदी से भी रिक्वेस्ट की है कि वे इस मामले को देखें. फिलहाल इंटरनेट पर साउथ एक्टर विशाल का यह वीडियो आग की तरह फैल गया है.
वीडियो में विशाल ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी रिलीज से पहले सीबीएफसी को 6.5 लाख की रिश्वत दी है, ताकि सर्टिफिकेट मिल सके. उन्होंने यह भी बताया है कि वे जो भी क्लेम कर रहे हैं, उसका प्रूफ भी उनके पास है. ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्मी का हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज हुआ था.
उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए…
वीडियो की शुरुआत में विशाल कहते हैं कि यह कोई प्रमोशनल वीडियो नहीं है. वे कहते हैं कि यह वीडियो एक स्कैम को लेकर है और यह दुखद है कि उन्हें इसके बारे में इस तरह बात करनी पड़ रही है. वीडियो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पीएम नरेंद्र मोदी से विशाल कह रहे हैं. ‘हमने ऑनलाइन सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया था और हमने अंतिम समय में अप्लाई किया क्योंकि हमारे सामने कुछ टेक्नीकल इशु था. जब हमारी टीम का सदस्य सीबीएफसी कार्यालय गया तो हमें एक ऑप्शन दिया गया कि उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये देने होंगे. हमारे पास कोई और उपाय नहीं था.’
विशाल ने आगे कहा, ‘हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख देने थे और 3.5 लाख रुपये सर्टिफिकेट पाने लिए देने थे. हमारे पास और कोई उपाय नहीं था इसलिए हमें रुपये देने पड़े. मेरी उच्च अधिकारियों से विनती है कि वे इस मामले को देखें.’ विशाल ने वीडियो में एक महिला का नाम भी बताया जिसके जरिए यह सारी बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार, यह कॉमन प्रैक्टिस है कि जब लोग रिलीज के 15 दिन पहले फिल्म सबमिट करते हैं तो उन्हें 4 लाख रुपये देने होते हैं.
.
Tags: Social Viral, South cinema
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 08:18 IST