हे राम! कलयुगी बेटे ने 75 साल के बाप को धक्के मारकर किया बेघर, अब दर-दर की ठोकर खा रहा बुजुर्ग
नरेश पारीक/ चूरू: जिस उम्र के आखरी पड़ाव में इंसान को जब सबसे ज्यादा अपनों की जरूरत होती है और उम्र के उसी पड़ाव में अगर उसे सहारा नहीं मिले तो इंसान अंदर से टूट जाता है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के चूरू जिले में सामने आया है. जहां बुढ़ापे में सहारा बनने वाले बेटे ने ही अपने 75 वर्षीय पिता को घर से धक्के मार निकाल दिया. उम्र के इस पड़ाव में अपनों से स्नेह की उम्मीद रखने वाले इस पीड़ित पिता के दर्द की दास्तां सुन पत्थर दिल भी पिघल जाए.
राजगढ़ तहसील के गांव विजयपुरा निवासी 75 वर्षीय बस्तीराम बताते हैं उनकी चार संतान थी. दो बेटे और दो बेटियां, बस्तीराम बताते हैं एक बरस पहले छोटे बेटे का देहांत हो गया और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और 13 बरस पहले बस्तीराम की पत्नी का देहांत हो चुका है. ऐसे में बस्तीराम अपने बड़े बेटे के पास ही रहते थे.बस्तीराम बताते हैं बड़ा बेटा अब उन्हें अपने साथ रखना नहीं चाहता और जब मन में आए उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देता है. ऐसे में बस्तीराम के सामने अब दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया.
राजकीय भरतिया अस्पताल की पार्किंग में बेहोश होकर गिरे 75 वर्षीय बस्तीराम को वहां मौजूद लोगों ने उठाकर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया.बस्तीराम बताते हैं अब उनसे उस उम्र में कोई काम नहीं होता और बेटा चाहता है वह मजदूरी करें. जब मन में आए बेटा मारपीट कर घर से निकाल देता है. जिसके बाद गांव में ग्रामीण उनका पेट भर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 16:18 IST