National
Heroin now smuggled in cold drink bottles from across the border | Heroin smuggling: सीमा पार से अब कॉल्ड ड्रिंक की बोतलों में हेरोइन की तस्करी!
नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 09:19:55 pm
– पंजाब से सटी सीमा पर फिर ड्रोन से बंधी मिली शीतल पेय की बोतल
Heroin smuggling: सीमा पार से अब कॉल्ड ड्रिंक की बोतलों में हेरोइन की तस्करी!
नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी में नित नए अजूब जुड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ अरसे से सीमा पार में बैठे तस्कर शीतल पेय पदार्थों की बोतलों में हेरोइन भरकर हेरोइन के जरिए भारतीय सीमा में फेंकने में लगे हैं।